गाजीपुर, फरवरी 14 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बबेड़ी गांव के समीप बुधवार की देर रात दो बाइकों से घर लौट रहे तीन युवकों को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन समेत भाग निकला। वहीं आसपास के लोगों ने घायल तीन युवकों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही है। वहीं हादसे में गम्भीर एक मजदूर का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरताली गांव निवासी 41 वर्षीय डब्लू पुत्र रामदुलारे राम प्लम्बर का काम करता था। वह बुधवार को गांव के शेषनाथ यादव पुत्र स्व. पलटू के साथ एक बाइक पर तथा दूसरे बाइक पर कमलेश पाल पुत्र नन्दू पाल निवासी मढौली थाना मं...