संभल, मार्च 10 -- चन्दौसी-मुरादाबाद रोड पर रविवार की सुबह चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव पिपलिया निवासी सोहेल पुत्र अयूब और उसका दोस्त मोहम्मद अजीम पुत्र इदरीस बाइक से चंदौसी आ रहे थे। जब वह चंदौसी-मुरादाबाद रोड स्थित राजेश कुमार सरस्वती इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्द...