गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के जौहरगंज स्थित वाराणसी गोरखपुर बाईपास के सैदपुर कट पर पर तेज रफ्तार चार पहिया ने बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार अधेड सहित बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये। चंदौली के सकलडीहा स्थित टीकापुर निवासी 60 वर्षीय अमरनाथ चौरसिया पुत्र रामकिशुन की बेटी की शादी आजमगढ़ के लालगंज में हुई है। अमरनाथ अपने ममेरे भाई वाराणसी के रामनगर स्थित पंचवटी निवासी 45 वर्षीय मनोज चौरसिया पुत्र मिश्रीलाल के साथ बाइक से अपनी बेटी को खिचड़ी पहुंचाने जा रहे थे। सैदपुर की तरफ से औड़िहार तिराहे पर जाकर वो आजमगढ़ जाने के लिए मुड़ने ही वाले थे कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...