मऊ, दिसम्बर 13 -- दोहरीघाट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना दोहरीघाट पुलिस टीम ने शनिवार की शाम को चेकिंग के दौरान कुसुम्हा नहर पुलिया के पास दबिश देकर पिकअप वाहन में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे चार मवेशियों के साथ एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार पशु तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की शाम को थानाध्यक्ष दोहरीघाट संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम गहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कुसुम्हा नहर पुलिया के पास दबिश दिया। दबिश के दौरान पिकअप वाहन में लादकर बिहार तस्करी के लिए ले जाए जा रहे चार मवेशियों के साथ एक तस्कर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।...