हाजीपुर, फरवरी 12 -- हाजीपुर। हिंदुस्तान प्रतिनिधि महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का सोमवार की शाम और मंगलवार को दिनभर हाजीपुर जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए वैशाली जिले से हजारों की संख्या में रवाना हो गए हैं। 12 फरवरी को होने वाले इस स्नान में जाने वालों का तांता दो दिन पहले से लगा हुआ है। सुबह से लेकर देर रात तक जाने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी रहा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कड़ी चौकरी बरत रहा है। भारतीय रेल के निर्देशानुसार स्टेशन पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। माघी पूर्णिमा में महाकुंभ स्नान करने के लिए जंक्शन से लेकर बस स्टैंड तक लगी रही श्रद्वालुओं की भीड़ प्रयागराज जाने के लिए हाजीपुर...