भदोही, जून 6 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के ज्ञानपुर रोड हाट स्पॉट जोन नोनियानी गली में गुरुवार को बिजली विभाग विजिलेंस टीम धमकी। इस दौरान छापेमारी अभियान के दौरान चार व्यक्तियों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही 15 लोगों के कनेक्शन बकाया बिल के कारण काट दिए गए। अफरा-तफरी का आलम मोहल्ले में रहा। बिजली विभाग के जई माधव द्विवेदी ने बताया कि अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय की अगुवाई में बिजलेंस टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। उक्त मोहल्ले में जांच के दौरान पांच नया कनेक्शन भी लोगों को दिया गया। इसके साथ ही ढ़ाई लाख रुपये बकाया वसूल किया गया। लगे हाथ एक दर्जन के लोड को बढ़ाया गया। कहा कि बिजली के पोल से 40 मीटर तक विद्युत विभाग आरमड केबल कनेक्शनधारी को देगा। अगर इसके अलावा जिन कनेक्शनधारियों ने केबल क...