हाजीपुर, जुलाई 4 -- महुआ, एक संवाददाता। मां महाकाली 6 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह अष्टयाम यज्ञ को लेकर महुआ के कन्हौली सिंहपुर में गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 251 महिलाओं और युवतियों ने गंगाजल से भरा कलश को माथे पर लेकर नगर भ्रमण किया। जिसको लेकर मनोरम दृश्य उभरा। यह शोभायात्रा यहां कन्हौली सिंहपुर नवनिर्मित काली मंदिर से निकलकर रानीपोखर के कर्णपुरा स्थित हाईस्कूल मैदान पहुंची। जहां पर पहलेजा धाम से मंगाए गए गंगाजल को मंत्रोचार के बीच कलश में भरा गया। वहां से श्रद्धालु महिलाएं देवी-देवताओं के जय घोष करते हुए उसी रास्ते 10 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों में आपसी प्रेम, अपनत्व, भाईचारा और सहिष्णुता का संदेश देते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां कलश को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। यात्रा में आगे आगे हाथी और घोड़...