कटिहार, सितम्बर 14 -- मनिहारी नि स बीपीएससी 71 वीं की प्रारंभिक परीक्षा मनिहारी के चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न ही गया । परीक्षा केंद्रों मे बीपीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पन्नालाल सुरेंद्र नारायण बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय कुलीपाड़ा का चयन किय गया था । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा के अनुसार चार परीक्षा केंद्रो को मिलाकर कुल 11 सौ 52 परीक्षार्थियों को शामिल होना था । जिसमे कुल 701 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए। कुल 451 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। परीक्षा केन्द्रो पर प्रशासन की पैनी नजर थी । सभी परीक्षा केंद्रो पर दंण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...