बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- चार परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू फोटो 15 शेखपुरा 02 - शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर जाते परीक्षार्थी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के चार केंद्रों पर शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। जिला मुख्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय और संस्कार पब्लिक स्कूल तो बरबीघा में संत मैरी और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। कही से किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। जेएनवी के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि जेएनवी में डीएवी के 45 बच्चे और संस्कार पब्लिक स्कूल के 248 बच्चे परीक्षा में भाग ले रहे है। जिनमे से एक परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

हिंदी ...