सिद्धार्थ, जुलाई 14 -- सिद्धार्थनगर। शिव का मास सावन जनपद के चार परिवारों को जीवन भर के लिए गहरा शोक दे गया। कुशीनगर जनपद में हुए सड़क हादसे ने एक झटके में उन कुनबों की आत्मा छीन ली जिन पर हर सदस्य की उम्मीदें, सपने और भविष्य टिका था। इस दुखद घटनाक्रम ने मानों जनपद के प्रत्येक संवेदनशील नागरिक को भीतर तक झकझोर दिया है। क्योंकि जिनकी जान गई वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की तगड़ी पहचान भी लिए थे। काल पर किसी का वश नहीं। यह बात रविवार को फिर प्रमाणित हो गई। जनपद मुख्यालय स्थित मधुकरपुर निवासी और गोरखपुर के बासगांव में तैनात राजस्व निरीक्षक राम करन गुप्त, शहर के स्टेशन रोड निवासी और खुनियांव ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारी सुजीत कुमार जायसवाल, मधुकरपुर निवासी और बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक कैलाश मणि त्रिपाठी, मधुकरपुर निव...