लखनऊ, अगस्त 14 -- बेखौफ बदमाश लखनऊ, संवाददाता। रक्षाबंधन पर परिवार संग पैतृक निवास गए चार परिवारों के घर को चोरों ने निशाना बनाया। ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदातें बीकेटी, चिनहट व मड़ियांव इलाके में हुई। बीकेटी के रुदही स्थित ग्रीन कॉलोनी निवासी रमा सिंह चौहान के मुताबिक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर दीपक श्रीवास्तव किराए पर रहते हैं। रमा ने बताया कि चोर उनके कमरे से 50 हजार रुपये, लाखों के जेवर, चांदी की क्रॉकरी, बर्तन व कपड़े ले गए। वहीं, किराएदार के कमरे से टीवी, 32 हजार रुपये, जेवर आदि चोरी कर ले गए। चिनहट के सराय शेख अवधेशनगर निवासी अनिरुद्ध प्रसाद पांडेय ने बताया कि 10 अगस्त को वह परिवार संग बस्ती गए थे। चोर 1.50 लाख रुपये और करीब 8 लाख के जेवर चोरी कर ले गए थे। उधर, मड़ियांव के शि...