वरिष्ठ संवाददाता, मार्च 18 -- उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में गोरखपुर के चार परिवारों के नौ बहन-भाइयों ने कमाल कर दिया है। एक घर से तीन भाई तो तीन घरों से दो-दो भाइयों और बहनों ने यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार की खुशियां दोगुनी-तिगुनी कर दी हैं। परिवार में तो जश्न का माहौल है ही, आसपास के इलाकों में भी इस कामयाबी की चर्चा है।पीएसी जवान के तीन पुत्रों को एक साथ मिली वर्दी झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के डूबियारी ढाणी गांव के पीएसी जवान राज किशोर पाल के तीन बेटे धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का एक साथ चयन हुआ है। पिता के पुलिस फोर्स में होने की वजह से बच्चों की भी वर्दी पहनने की इच्छा थी। पहले धीरज और फिर दोनों भाइयों ने इसकी तैयारी शुरू की और मां-बाप का सीना चौड़ा कर दिया है।भैया-भाभी से प्रेरित होकर दो बहनों...