अररिया, अक्टूबर 30 -- भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज वार्ड संख्या आठ में देर रात अचानक आग लगने से चार परिवार के चार घर जलकर राख हो गये। इस अगलगी की घटना में घर में रखे बाइक, सिलाई मशीन, पलंग, लकड़ी के फर्नीचर, जमीन के दस्तावेज, नगदी, अनाज, जेबर, कपड़े जलकर राख हो गयी। यही नहीं दो मवेशियों की भी झुलसकर मौत हो गयी। लाखों का नुकसान की बात कही जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं। दमकल के सहारे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि इस घटना में संजय शर्मा, मिट्ठू शर्मा, ललित शर्मा, विद्यानंद शर्मा का घर जल गय्े। वहीं आग बुझाने के दौरान संजय शर्मा बुरी तरह से झुलस गये। अग्निपीड़ित संजय शर्मा ने बताया मंगलवार की रात वे लोग खाना पीना खाकर अपने-अपने घर में सो रहे थे कि अचानक बाहर से हो हल्ला सुनकर...