साहिबगंज, जुलाई 16 -- तालझारी। प्रखंड सभागार में पंचायत सेवक एवं आवास प्रभारी के साथ बीडीओ राम सुमन प्रसाद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मानव दिवस के लक्ष्य सौ प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले पंचायत के पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को प्रोत्साहित किया गया। इसमें बड़ा दुर्गापुर, करणपुरा, पोखरिया और सालगाछी शामिल है । जिस पंचायत में मानव दिवस लक्ष्य के अनुसार नहीं हुआ था उसे कड़ी हिदायत देते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा के तहत बागवानी के लिए 200 एकड़ जमीन चयनित की गई थी उस पर घेराबंदी का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ रजनीश परासर, पंचायत पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक मौजूद थे। मनरेगा भुगतान में तेजी लाने को लेकर नई प्रणाली पर बैठक बरहड़वा, प्रतिनिधि। मनरेगा मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने...