मुंगेर, अगस्त 21 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गंगा का जलस्तर थोड़ा खिसका जरूर है लेकिन जिस प्रकार बारिश हो रही है उससे आने वाले दिनों में प्रखंड के चार पंचायत के दर्जन भर गांवों पर बाढ़ का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। हालांकि चार पांच दिन से प्रभावित कृष्णा नगर, जागीर, सठबिग्घी, मंझगांय, मंझगायडीह, कुराबा, भदौरा आदि गांव में अब भी जलमग्न स्थिति है। जगह जगह जलजमाव से लोग परेशान है और पानी खिसकने के बाद बदबू और सड़ांध से लोगों को बीमारी का खतरा महसूस हो रहा है। इन प्रभावित क्षेत्रों में फसल को व्यापक क्षति हुई है। जिससे किसानों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। इधर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डा. अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से इन चार पंचायत के दर्जन भर गांवों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर उनकी फसल और अन्य संसाधनों के नुकस...