मधुबनी, अगस्त 21 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। मुरहदी, तिरहुता सहित चार पंचायतों में बुधवार को राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी बतौर राजस्व कर्मचारी नौलेश कुमार के साथ अंचल अमीन ललेश प्रसाद मेहता, नवीन कुमार, मुरारी झा, कचहरी सचिव रुपाली कुमारी, ऑपरेटर राजा कुमार और लिपिक राकेश कुमार साफी मौजूद रहे। शिविर में लोगों द्वारा हस्तगत कराए गए प्रपत्र को जमा लिया गया। प्राप्त आवेदन को ओटीपी आधारित प्रक्रिया से ऑनलाइन दर्ज किया गया। परिमार्जन प्लस के लिए भी आवेदन किए गए। हालांकि हलका स्तर पर शत प्रतिशत प्रपत्र वितरण नहीं हो सका। शिविर के दौरान कई रैयतों ने सीमा विवाद और दो मौजा से जुड़ी जमीन की समस्याओं को रखी। ग्रामीणों ने बताया कि कई रैयतों को अभियान के बारे में जानकारी तक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...