गिरडीह, जून 29 -- डुमरी। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने झारखंड राज्य जल छाजन मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रांची को पत्र लिखकर डुमरी के खैराटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, रांगामाटी एवं रोशनाटुंडा पंचायत के सभी गांवों को पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत चलनेवाली परियोजनाओं में से एक परियोजना में जोड़ने की अनुशंसा की है। सांसद ने जिप सदस्य सुनीता कुमारी के मांग पत्र के आलोक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है। जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने बताया कि यदि उपरोक्त पंचायत को जल छाजन मिशन के किसी एक परियोजना में जोड़ा जाता है तो इस क्षेत्र के किसान कृषि कार्य बढ़िया से कर सकेंगे। चूंकि जिस पंचायत को जल छाजन मिशन के तहत जोड़ा जाता है उस पंचायत में केंद्र सरकार की सीधी नजर रहती है तथा कई तरह की योजनाएं चलती है। जैसे किसानों के बीच बीज वितरण करना किसानों ...