आगरा, सितम्बर 2 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने नौ सितंबर से होने वाली विधि परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण कर दिया है। विवि की ओर एलएलबी और बीएएलएलबी की परीक्षा चार जनपदों में बनाए नोडल केन्द्रों पर करायी जाएगी। विवि की ओर से आगरा मंडल के विधि कॉलेजों के लिए हर जनपद में एक-एक नोडल केन्द्र बनाया गया है। बता दें कि विवि की ओर पिछले दिनों विधि की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था। कार्यक्रम के अनुसार विधि में एलएलबी प्रथम की परीक्षा करायी जाएंगी। इसके साथ ही बीए एलएलबी की प्रथम की परीक्षा करायी जाएंगी। परीक्षा एक पाली में करायी जाएगी। दोनों पाठ्यक्रम की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक करायी जाएंगी। परीक्षा अब नौ सितंबर से 17 सितंबर तक करायी जाएंगी। हालांकि बीए-एलएलबी परीक्षा 15 सितंबर तक ही होंगी। परीक्ष...