मुरादाबाद, जुलाई 31 -- महानगर के चार निर्यातकों को आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) की केंद्रीय कमेटी में जगह मिली है। उन्हें विभिन्न पदों के रूप में अहम जिम्मेदारी दी गई है। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने सुरेश गुप्ता को हैंडीक्राफ्ट्स और होम डेकॉर कमेटी के चेयरमैन पद की, संजय गुप्ता को एक्सपोर्ट एवं इंपोर्ट कमेटी के चेयरमैन पद की, महेश अग्रवाल को सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी में स्पेशल इनवाइटी पद की, मनप्रीत सिंह बेदी को ट्रेड पॉलिसीज फाइनेंस एंड टैक्सेशन कमेटी के सह अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी दी गई है। गोपाल मेहता डिविजनल चेयरमैन मुरादाबाद, रवि कटारिया मुरादाबाद चैप्टर के चेयरमैन, राजेश भारतीय मुरादाबाद चैप्टर के सचिव, संजय पुरी मुरादाबाद चैप्टर के ट्रेजरार पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...