मुंगेर, अक्टूबर 12 -- मुंगेर , निज़ संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से आरंभ होने के बाद शनिवार को सेकंड सटरडे पर अवकाश के कारण नामांकन के दूसरे दिन एक भी प्रत्याशी का नामांकन नहीं हो सका। हालांकि सदर अनुमंडल कार्यालय मुंगेर में बने 165 मुंगेर विधानसभा तथा 166 जमालपुर विधानसभा के लिए चार निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा नाजीर रसीद शनिवार को कटाया गया। मुंगेर और जमालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार अभिषेक ने बताया कि शनिवार को नामांकन बंद रहा रविवार को भी अवकाश के कारण नामांकन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि जमालपुर और मुंगेर विधानसभा के लिए कुल चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटवाया है। मुंगेर विधानसभा 165 के लिए निर्दलीय प्रत्याशी जमनालाल श्रीवास्तव और राकेश कुमार ने नाजीर र...