प्रयागराज, अगस्त 13 -- पुलिस आयुक्त ने बुधवार को चार निरीक्षकों सहित कुल 77 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। आयुक्त कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, निरीक्षक रमेश यादव को नगर जोन से थाना कोतवाली, निरीक्षक सुल्तान खां को नगर जोन से थाना सिविल लाइंस, निरीक्षक पूनम शुक्ला को नगर जोन से थाना खुल्दाबाद और निरीक्षक एमएस कासिम को नगर जोन से थाना कीडगंज भेजा गया है। तबादला सूची में 51 उप निरीक्षकों और 22 आरक्षियों के नाम भी शामिल हैं। एक निरीक्षक, 28 उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदला पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने मंगलवार को गंगानगर जोन के एक निरीक्षक और 28 उप निरीक्षक का कार्यक्षेत्र बदल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...