बदायूं, जून 30 -- बदायूं। यूपी सरकार नगरीय स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने जा रही है। इसके लिए गली, मोहल्लों में क्लीनिक खोले जा रहे हैं। जिससे लोगों को मोहल्लों में ही उपचार मिल सके। पहले से काफी अस्पताल संचालित हैं लेकिन इसी बीच जनपद में नगरीय क्षेत्र में अस्पताल खोलने को मंजूरी मिल गई है। जिससे देहात के निकायों में भी अब अस्पताल खोले जायेंगे और लोगों को उपचार मिलेगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जनपद में नगरीय क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने को शासन से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए शासन से सात नगरीय स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए मंजूरी दी है और निर्देशित किया है कि जनपद में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति हो चुकी है और जल्द से जल्द संचालित करें। जिसके तहत सीएमओ ने अस्पपताल संचालित कराने को कवायद शुरू कर दी है। एनएचएम के जिला ...