मिर्जापुर, मई 18 -- अदलहाट, हिन्दुस्तान संवाद। तिलक समारोह से लौट रहे कार सवार दंपति पर हमला करने वाले चार नामजद समेत दस के विरुद्ध छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप हैकि वह अपने परिवार के साथ क्षेत्र के नैठी पचवा गांव तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। समारोह से रात लगभग बारह बजे वापस अपने घर लौट रहे थे। क्षेत्र के बारडीह गांव के सामने मदनपुरा मार्ग पर पहुंचे तभी विपक्षी रैपुरिया निवासी दीपक यादव, मदनपुरा निवासी आकाश पटेल उर्फ मोनू, खिलौड़ी गांव निवासी प्रियांशु यादव उर्फ कट्टा, टेडुआ निवासी जय हिन्द पटेल समेत छह अन्य लोग वाहन को रुकवाया और गाली गलौज करने लगे। जब पत्नी कार से नीचे उतरी तो उसके साथ विपक्षी छेड़खानी करने लगे। यह देख क...