संतकबीरनगर, अप्रैल 20 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग पांच माह पूर्व कथित रूप से बंधक बनाकर मारने पीटने के आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। न्यायालय में दिए गए शिकायती पत्र में झुंगिया निवासिनी पीड़िता ने कहा है कि दशहरा के दिन वह बखिरा में मेला देखने गई थी। जहां गांव के ही युवक से कुछ विवाद हो गया था। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद उसके पति चौराहे पर दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में आरोपी उसके पति को जबरिया बोलेरो में बैठा कर घर लेकर गए और बंधक बनाकर मारा पीटा, जिससे काफी चोटें आईं। मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थक हार कर उसने न्यायालय से गुहार लगाई थी। न्यायालय के निर्देश ...