जामताड़ा, जुलाई 22 -- सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं डंपर मालिक व चालाक - ट्रांसपोर्टर की मनमानी के कारण बढ़ते जा रहा है आंदोलन, प्रबंधन की भी है मौन सहमति: विरेंद्र जामताड़ा, प्रतिनिधि। ईसीएल के चितरा कोलियरी प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध डंपर मालिक व चालक आंदोलन पर उतर आए हैं। भाजपा नेता विरेंद्र मंडल की अगुवाई में बीते 16 जुलाई से चितरा प्रबंधन के विरुद्ध ईसीएल रेलवे साइडिंग को जाम कर दिया है। प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए साइडिंग को पूरी तरह से ठप कर दिया है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्टर एवं चितरा प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं होने पर मंगलवार को डंपर मालिक और चालक साइडिंग गेट के समीप सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जान दे देंगे, लेकिन हाईवा की एंट्री नहीं होने देंगे। भाजप...