बेगुसराय, अप्रैल 14 -- नावकोठी। थाने के विभिन्न कांडों में फरार चार वांछित नामजद के घर पुलिस अधिकारियों ने इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के नामजद वांछित हसनपुर बागर पंचायत के शेखपुरा के खलटू पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार, समसा के रायबहादुर पासवान के पुत्र रंजीत पासवान, बमबम महतो के पुत्र भुल्ला महतो, भोला महतो कांड अंकित होने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। इनके विरुद्ध न्यायालय ने इश्तेहार नोटिस जारी किया है। एसआई मनोज प्रसाद व सशस्त्र बल के जवानों ने गाजे, बाजे, माइकिंग के द्वारा आम लोगों को भी इसकी जानकारी दी। इन्हें न्यायालय में हाज़िर होने के लिए एक पखवाड़ा का समय दिया गया। इस अवधि में हाज़िर नहीं होने पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...