अयोध्या, नवम्बर 27 -- कुमारगंज ,संवाददाता। थाना क्षेत्र के गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में एक युवक का खून से लथपथ शव संदिग्ध परिस्थितियों में बीते मंगलवार को चक मार्ग पर मिला था। शव की पहचान होने के कुछ घंटे के बाद ही पुलिस ने हत्या के आरोप में नाबालिक चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। एक वीडियो वायरल करने से नाराज दोस्तों ने सीने पर सटाकर तमंचे से फायर झोंक दिया था और शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने सौरभ (18) पुत्र रामचरित्र की हत्या करने किए जाने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के अनुसार गणेशपुर भुलाई तिवारी गांव में सौरभ के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे । नाश्ता पानी करने के बाद वह सब गांव के बाहर एक खेत के पास गए उनके पास एक 12 बोर का तमंचा था उन्होंने ...