अयोध्या, अक्टूबर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार तीन नवम्बर तक विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जायेगा। चार नवम्बर से चार दिसम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण कराया जायेगा एवं गणना प्रपत्रों को भरवाकर मतदाताओं से प्राप्त किया जायेगा। नौ दिसम्बर को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन हो...