बाराबंकी, अक्टूबर 27 -- सिरौलीगौसपुर। जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम का मेला चार नवम्बर से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा जहं पहंुच के लिए मुख्य सड़क स्ट्रीट हाईमास्ट लाइटें आदि गड़बड़ है। क्षेत्र के समाजसेवियों ने लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग इत्यादि को दूरभाष पर सूचित कर मेला से पूर्व सडक, साफ सफाई, हाईमास्ट लाइटें दुरुस्त कराने आदि के लिए सूचित कर दिया है। बताते चलें कि तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम जगजीवन दास बड़े बाबा का प्रत्येक पूर्णिमा, मंगलवार को मेला लगता है। जिसमें कार्तिक पूर्णिमा, माघ मास में जन्मसप्तमी एंव बैशाखी पूर्णिमा का मेला कई दिनों तक चलता है। रामनगर से बदोसरांय, कोटवाधाम होते हुए टिकैतनगर मार्ग जिस पर दो चार पहिया वाहनों से प्रतिदिन सड़क दुर्घटनायें होती रहती हैं। भटठा के पास से बरोलिया गांव तक, म...