पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की बैठक राजनैतिक दलों के साथ एनआईसी में आयोजित की गई। इसमें भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर (एसआईआर) के बारे में आयोग के कार्यक्रम व दिशा निर्देश बताए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देश पर 28 अक्टूबर से तीन नंवबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) से सम्बन्धित तैयारी/प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण किया जाएगा। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाएंगे और गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण करेंगे। प्रपत्रों को भरवाकर लिया जाएगा। नौ दिसंबर को आलेख्य के मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्त...