बहराइच, सितम्बर 16 -- पयागपुर, संवाददाता। चार नकाबपोश चोरों ने सचौली गांव स्थित एक घर में मंगलवार दोपहर में घर में घुसकर लगभग पच्चीस हजार की सम्पत्ति बटोर ली। अचानक इस घर की एक महिला के आ जाने पर चोर सामान सहित फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है। पयागपुर थाने के सचौली निवासी राम कुमार की पत्नी अर्चना मंगलवार दोपहर 11 बजे घर के पीछे कुछ काम कर रही थी। खटपट की आवाज पर जब वह घर के अंदर गई। तो चार नकाबपोश घर से निकलकर फरार हो गए। अर्चना लुटेरों के पीछे दौड़ी और शोर मचाया। तब तक लुटेरे गायब हो चुके थे। वारदात की सूचना पर राम कुमार घर पहुंचे। उन्होंने पड़ताल कर बताया कि लुटेरे 18 हजार नगदी व सात हजार के चांदी के जेवर ले गए है। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...