धनबाद, दिसम्बर 4 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में संशोधन कर चार नए श्रम कोड लागू करने के विरोध में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नॉर्थ तीसरा परियोजना कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकार पर प्रहार किया है। जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता है, तब तक मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा। वक्ताओं में कन्हाई सिंह, संतोष मोदक, सुनील राय, रितेश निषाद, धर्मेंद्र राय, अर्जुन विश्वकर्मा, तेजा बेलदार, मनोज पासवान, संतोष मिश्रा, उमेश सिंह, राजू बाउरी, सनातन टुडू, कृष्णा सिंह, अजय मंडल आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...