गया, दिसम्बर 12 -- केंद्र सरकार के चार नए श्रम कानून के विरोध में गया जी के मेडिकल रिप्रजेंटिटव आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल सेल्स एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरएआइ) के आह्वान थोक दवा मंडी में नुकक्ड़ नाटक के साथ प्रदर्शन भी किया। बिहार झारखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएस आरयू) के बैनर तले के मेडिकल रिप्रजेंटिटवों ने गया इकाई केंद्र सरकार के श्रम विरोधी कानून के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रकट किया। नुक्कड़ सभा व प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों ने वेतन संहिता औद्योगिक, संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य व कार्य स्थिति संहिता पर अपने सदस्य व स्थानीय दवा विक्रेताओं के साथ ही आम लोगों के सामने अपने संगठन का पक्...