बोकारो, जनवरी 22 -- फुसरो। बेरमो कोयलांचल के सेन्ट्रल कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में रविवार को जनता मजदूर संघ का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम, झरिया विधायक रागिनी सिंह, झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह, रामेश्वर सिंह फौजी, कमलेश सिंह, अनिल सिंह व सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रविंद्र सिंह शिरकत किए। अध्यक्षता धीरज पांडेय व संचालन विकास सिंह ने किया। संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने केंद्र सरकार के नए श्रम कानूनों के मद्देनजर संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि यदि किसी भी यूनिट या एरिया में संगठन की सदस्य संख्या कुल मैनपावर की 20 प्रतिशत से कम रही, तो वहां यूनियन का अस्तित्व कानूनी रूप से समाप्त हो जाएगा। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले चार नए लेबर कोड यूनियनों की शक्ति को सीमित कर देंगे। वहीं स...