अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शासन ने जनपद के चार लघु सेतु के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। चारों सेतु का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का बजट इस पर खर्च किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने साल 2025-26 को लेकर तैयार की गई योजना में लघु सेतु का भी प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने सत्यापन के बाद चार लघु सेतु के निर्माण को हरी झंडी दी है। शासन से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य का आवंटन किया जाएगा। कार्य आवंटन के 12 माह में चारों सेतु का निर्माण पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा साल 2025-26 को लेकर शासन को भेजी गई योजना में अब तक 100 से अधिक सड़कों के मरम्मत व नई सड़कों के नि...