नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, व. सं.। नगर निगम के सदन की बैठक आज गुरुवार को होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। इनमें चार नए ठोस अपशिष्ट संसाधन संयंत्र से जुड़ा प्रस्ताव भी शामिल है। निगम की योजना है कि चार नए ठोस अपशिष्ट संयंत्र से हर दिन 5100 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा सके। भलस्वा, सिंघोला, नरेला-बवाना और ओखला में यह सयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें 361.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त सदन में प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर ग्रेप के चरण लागू होने पर निगम की पार्किंग स्थलों पर पार्किंग शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव भी सदन में लाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...