गया, नवम्बर 24 -- केंद्र सरकार की ओर से चार नए कानून लाए जाने का पूरे देश में विरोध हो रहा है। विभिन्न संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं। गया जी में बिहार एंड झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन भी नए कानून को लेकर आक्रोशित है। कहा कि केंद्र सरकार का नए नियम अलोकतांत्रिक, श्रमिकों के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। यूनियन इसका जमकर विरोध करता है। इसी के तहत सोमवार को यूनियन से जुड़े मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत काला बिल्ला लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर। प्रधानमंत्री के नाम का मांगों का ज्ञापन सौंपा। यूनियन के इकाई अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि नए कानून के खिलाफ सोमवार से सभी सेल्स प्रतिनिधि काली पट्टी बांधकर काम करना शुरू कर दिए हैं। सदस्यों ने श्रम संहिता का प्रति जलाकर...