लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात लखीमपुर और मोहम्मदी आईटीआई की तर्ज पर धौरहरा, गोला कुंभी, निघासन और चंदन चौकी आईटीआई में भी टाटा टेक्नोलॉजीज के कौशल केंद्र जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। आधुनिक तकनीकों पर आधारित इन प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप उन्नत कौशल दिया जाएगा। आईटीआई के नोडल प्राचार्य बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिले की चार अन्य आईटीआई में भी टाटा टेक्नोलॉजी कौशलेंद्र केंद्र बनाने की मंजूरी हो गई है। धौरहरा, गोला कुंभी, निघासन और चंदन चौकी आईटीआई में जल्द ही टाटा टेक्नोलॉजीज के कौशल केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में उन्नत तकनीकों पर आधारित कई ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। नोडल प्राचार्य बीरेंद्र बहादुर सिंह न...