लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय मजदूर संघ की उत्तर प्रदेश इकाई ने देश में चार नई श्रम संहिता लागू होने पर खुशी जताई है और इसके लिए अपनी केंद्रीय इकाई की ओर से किए गए संघर्ष पर आभार जताया है। भारतीय मजदूर संघ, उत्तर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को इसे लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आभार जताया गया। प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय का कहना है कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से श्रमिकों के हितों को मजबूती मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...