देहरादून, मार्च 10 -- चार धाम यात्रा व्यवस्था की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा यात्रा शुरू होने से पहले अफसरों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम शीतकालीन प्रवास स्थलों का नया मास्टर प्लान बना कर उन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा तैयारियों की समीक्षा करते हुए अफसरों को धामों के साथ ही धामों के शीतकालीन प्रवास स्थलों का भी विकास सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। यात्रा शुरू होने से पहले अफसरों को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य के शीतकाल यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। शीतकालीन प्रवास स्थलों के आसपास के क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। बदरी...