देहरादून, मई 2 -- चार धाम यात्रा श्रद्धालुओं का 10 करोड़ का बीमा मानव उत्थान सेवा समिति के माध्यम से इस वर्ष भी हुआ बीमा पर्यटन मंत्री महाराज बोले, श्रृद्धालु सरकारी गाईड लाईन का करें पालन देहरादून, मुख्य संवाददाता। चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का इस वर्ष भी 10 करोड़ का बीमा कराया गया है। मानव उत्थान समिति के माध्यम से बीमा करवाया गया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चारों धामों में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा को मानव उत्थान सेवा समिति ने पिछले साल की तरह इस बार भी बीमा सुविधा दी है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से दस करोड़ रुपए का दुर्घटना बीमा दिया गया है। बताया कि इसके तहत प्रत्येक धाम का दुर्घटना बीमा 2.50 करोड निर्धारित किया गया है। बीमा पॉलिसी के अ...