देहरादून, फरवरी 3 -- देहरादून। चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक पांच फरवरी को ऋषिकेश में होगी। नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में चारधाम यात्रा की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पर्यटन विकास परिषद, बीआरओ, एनएच, परिवहन, स्वास्थ्य, ऊर्जा निगम, संचार, खाद्य, जल संस्थान, जीएमवीएन, श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी ), गुरुद्वारा हेमकुंट, नगर निगम ऋषिकेश, पंचायती राज, उरेडा, संयुक्त रोटेशन, शुलभ इंटरनेशनल सहित चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...