बिहारशरीफ, अप्रैल 6 -- चार धाम यात्रा के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार सिलाव, निज संवाददाता। थाना पुलिस ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगते थे। वे लोगों को लुभावने ऑफर देते थे और उनसे एडवांस बुकिंग के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। पुलिस ने इसके पास से चार मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, झारखंड का एक पासबुक और पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करियन्ना गांव में तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान साइबर ठग सत्येंद्र कुमार उर्फ गांधी के घर से उसके साथी दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव के अजय राम के पुत्र रवि कुमार क...