घाटशिला, जून 8 -- बहरागोड़ा।रविवार की दोपहर बहरागोड़ा के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के समीप एनएच 18 पर चार धाम यात्रा कर लौट रहे यात्री बस संख्या ओडी 05 बीजी 6399 अपना संतुलन गति खोने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम, गुंटूर तथा विजयवाड़ा से 40 यात्रियों को लेकर एक यात्रीवाही बस चार धाम यात्रा कर आपस अपने घर लौट रहे थे। तभी बहरागोड़ा फॉरेस्ट गेस्ट हाऊस के समीप बस अपना संतुलन खोते हुए बंद पड़े पान दुकान तथा रेलिंग से जाकर टकरा गई। वहीं मौके पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाया। यात्रि बहरागोड़ा से दूसरे बस के माध्यम से अपने घर जाने के लिए बस की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। साथ ही बहरागोड़ा पुलिस दुर्घटना के बारे में चालक तथा यात्रियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। ...