हाथरस, सितम्बर 23 -- सिकंदराराऊ। सिकंदराराऊ अलीगढ़ रोड पर मंगलवार की तड़के कार और कैंटर की भीषण भिड़त में सिकंदराराऊ के चार दोस्तों की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई। इन चार मौतों के बाद पूरा कस्बा दहल उठा। शाम को शव आते ही कोहराम मच उठा। प्रॉपटी डीलर के इकलौते पुत्र की मौत से सदमें पूरा परिवार -इंटर करने के बाद बीएससी में लिया था देव ने एडमीशन -देव के पिता संजय करते है जमीन का काम सिकंदराराऊ। सिकंदराराऊ के मोहल्ला मटकोटा निवासी संजय शर्मा का देव इकलौता बेटा था। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद उसने बीएससी में एडमीशन लिया था। मगर देव की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। संजय शर्मा अपने कस्बे में ही जमीन का काम करते है। देव उनका इकलौता बेटा था। देव के अलावा उनकी एक बेटी है जोकि कस्बे के ही स्कूल में पढ़ाई करती है। लोगों की माने तो देव...