प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- कुंडा, संवाददाता। नवाबगंज पुलिस ने चार बम के साथ दो अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास बैग, नकदी, ताला खोलने के उपकरण, बाइकों की चाबी के साथ अनेक सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। बुधवार को एसओ संतोष सिंह के नेतृत्व में दरोगा शिशिर पटेल पुलिस टीम के साथ वाहन चेंकिग कर रहे थे। तभी दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आते दिखे। पुलिस ने उनको रोककर तलाशी ली तो उनके पास से चार देसी बम बरामद हुए। उसके पास रहे काले बैग को खंगाला तो घरों के ताले तोड़ने का सामान, नौ अलग बाइकों के चाबी के गुच्छे, प्लास, पेचकस, दो राऊड, दो मोबाइल, 2700 रुपये नकद बरामद हुए। पकड़े गए युवक बल्लू निवासी खागा धूमनगंज खागा फतेहपुर, वारिश निवासी कोरांव थाना बिंदकी फते...