अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में उर्वरक की उपलब्धता के बारे में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। डीएओ ने कहा कि किसानों से उर्वरक के अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण के मामले में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक चार दुकानों का लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है जबकि तीन विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर उर्वरक वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उर्वरक वितरण को लेकर जिला कृषि कार्यालय परिसर में जहां नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, वहीं सभी विभागीय अधिकारी और कर्मियों को उर्वरक वितरण की सख्त निगरानी का निर्द...