बागपत, दिसम्बर 6 -- बागपत। मेरठ-बागपत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सराय मोड़ पर शुक्रवार देर रात चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाकर लाखों के सामान सहित नगदी चोरी कर ली। शनिवार सुबह दुकान खोलने पर व्यापारियों को घटना की जानकारी हुई। चोरी की घटना से आहत व्यापारियों ने हंगामा कर खुलासे की मांग की। घटना का खुलासा नहीं होने तक व्यापारियों ने दुकान बंद रखने का ऐलान किया। सिंघावली अहीर थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर सराय मोड स्थित चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। व्यापारी अवनीश निवासी कस्बा सराय ने बताया कि शुक्रवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब आठ बजे दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं छत पर जाकर देखा तो कुंबल हुआ मिला। वहीं इरफान निवासी रोशनगढ़, सलीम निवासी सिंघावली अहीर, गुलबहार निवासी दौलतपुर की दुकानों में भी...