संतकबीरनगर, नवम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खाद के 10 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इसमें साधन सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक की दुकानें हैं। चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित, दो को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। दुकानों पर डीएपी, एनपीके, एसएसपी, यूरिया की उपलब्धता की जांच की गई। वहां पर दुकानदार से लेकर किसानों तक से बात की गई। यह कार्रवाई किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता पूर्ण उर्वरकों के वितरण के लिए छापामारी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान यादव खाद भंडार गिठनी, बजरंग खाद एवं बीज भंडार फ़रेंदिया, शिवम खाद भंडार पोपया, साधन सहकारी समिति कोलुहा के दुकानदार बंद कर भाग खड़े हुए। इस कारण से इन प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान सिंगल सुपर फास्फेट के 2 नमूने ग्रहण किए गए। निरीक्षण के दौरान ...