बाराबंकी, जनवरी 30 -- हैदरगढ़। बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की रात को लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित चार दुकानों का ताला तोड़ डाला। चोरों ने दुकानों से हजारों का सामान व नकदी चोरी की और फरार हो गए। लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे के किनारे स्थित स्थित दुकानदार बुधवार की सुबह अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो आश्चर्यचकित रह गए। चार दुकानों के ताले टूटे थे और उसका सामान गायब था। इसमें पराग बूथ, इसके बगल में स्थित आरआर मोबाइल, मुन्ना जनसेवा केंद्र व गौरव स्वीट्स की दुकान में चोरी की घटना की सूचना पाते ही काफी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए। दुकान पहुंचे व्यवसाई बृजेश कुमार वैश्य, संतोष कुमार, सुधीर जायसवाल व मुन्ना अपनी दूकान का ताला टूटा देख दंग रह गए। शटर उठाया तो राहत की सांस ली। पता चला कि दुकानों के ताले तो टूटे लेकिन सारा सामान सुरक्षित था। इनकी द...